Thursday 7 April 2016

चीन के 38 साल पुराने मशहूर मार्शल आर्ट स्कूल का ऐसा दृश्य पहली बार



यह फोटो चीन के मशहूर तागोउ मार्शल आर्ट स्कूल का है, जहां हजारों छात्रों को शाओलिन कूंग-फू सिखाया जा रहा है। आमतौर पर इस स्कूल की फोटो नेट पर नहीं आती है। इस बार विदेशी फोटोग्राफरों ने डेंगफेंग शहर के स्थानीय फोटोग्राफरों के सहयोग से यह तस्वीर खींची है। स्कूल में केवल मार्शल आर्ट सिखाया जाता है, जिसके लिए छात्रों को सख्त नियमों का पालन करना पड़ता है। अभ्यास सत्र के दौरान भी उनकी एक्शन एक जैसे होती है। सभी छात्र कतारबद्ध होते हैं और अपने-अपने गुरु के सामने कला का प्रदर्शन करते हैं।

  • कूंग-फू को बढ़ावा देने के लिए 1978 में इस स्कूल की स्थापना की गई थी। आज वहां 18 हजार से ज्यादा छात्र कूंग-फू सीखते हैं। 1982 में चीनी अभिनेता जेट ली पर केंद्रित 'शाओलिन टेम्पल' फिल्म बनाई गई थी। वर्ष 2008 की 'द रियल शाओलिन' फिल्म में यह स्कूल दिखाया गया है।

No comments:

Post a Comment